कुछ श्रध्दालु अंबेडकरनगर जिले के किछौछा की में जियारत करने गए थे। वह जियारत के बाद लखीमपुर लौट रहे थे। गोंडा बहराइच हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई।
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले प्रयागपुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में वैन सवार 6 जायरीनों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि अम्बेडकरनगर जिले के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे। उन्होंने बताया कि जियारत के बाद रविवार रात करीब 12 बजे वैन सवार लोग वापस लखीमपुर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि प्रयागपुर इलाके में गोण्डा-बहराइच हाईवे पर शिवदहा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी ,जिससे वह पलट गई। इस हादसे में छह लोगों की मौक पर ही मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हो गये।
सभी घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है,जिसमें कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।