बिहार में आज दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था और अंतिम चरण में शेष 78 सीटों के लिए 7 नवम्बर को मतदान होगा।
नई दिल्ली/पटना: बिहार में दूसरे चरण के विधान सभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे मतदान में आज अपराह्न तीन बजे तक 44.51 प्रतिशत मतदाता घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण में 94 विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था और अपराह्न तीन बजे तक 44.51 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने के लिए वोटिंग कर चुके थे।
इस कार्य में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 50.96 प्रतिशत मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है जबकि पटना जिले के वोटरों की गति धीमी रही है और अपराह्न तीन बजे तक सबसे कम 39.65 मतदाताओं ने ही मतदान किया है।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में भी बिहार के मतदाताओं से पसंद की नयी सरकार चुनने के लिए अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है।
श्री गांधी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, “आज बिहार के कुछ ज़िलों में वोटिंग का दूसरा चरण है। वोट ज़रूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने।”
उन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार के अपने कार्यक्रम की भी जानकारी दी और लिखा, “आज आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज आ रहा हूँ। बढ़ती बेरोज़गारी, किसानों पर आपदा, कमज़ोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी।”
गौरतलब है कि बिहार में दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटो पर आज मतदान होना है। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलो की 71 सीटो पर मतदान हुआ था और अंतिम चरण में सात नवंबर को बाकी 78 सीटों के लिए मतदान होगा तथा 10 नवम्बर को वोटों की गिनती होगी।
तजेसवी यादव ने क्या कहा?
बिहार के मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है और इसके कारण लोग कोरोना की विकट परिस्थिति में भी बढ़-चढ़कर वोट कर रहे हैं।
प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने अपनी मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ दूसरे चरण के हो रहे मतदान के लिए राजधानी पटना के मतदान केंद्र संख्या 107 पर वोट डाला। इसके बाद श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में इस चरण में भी लोगों से वोट देने की अपील की।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। प्रदेश के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने पत्र लिखकर सवाल पूछा है और उम्मीद है कि श्री मोदी अपनी रैली में इन बातों पर सफाई देंगे।
बिहार बुरे दौर से गुजर रहा था। बाढ़ कोरोना और मजदूरों की स्थिति सभी को पता है। तेजस्वी यादव कहा कि नीतीश सरकार से प्रदेश के लोग काफी नाराज हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि प्रदेश के लोग अब बदलाव चाह रहे हैं। इस बार के चुनाव के बाद परिवर्तन अवश्य देखने को मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्या कहा?
वयहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि बिहार की जनता ने झूठे सपने दिखाने वाले डबल युवराज (तेजस्वी प्रसाद यादव और राहुल गांधी) को नकार दिया है ताकि गौरवशाली अतीत से प्रेरित मजबूत नींव पर एक भव्य और आधुनिक आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के काम को केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से ताकत मिल सके।
श्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों के राजग उम्मीदवारों के पक्ष में अररिया जिले के फारबिसगंज और सहरसा जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान से मिल रहे रुझानों से यह साफ हो गया है कि बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल युवराज को नकार दिया है और राज्य में राजग की सरकार के लिए मतदान किया है।
उन्होंने कहा, “बिहार के लोग आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार के लिए कटिबद्ध हैं। बीत वर्षों में एक नये उदीयमान, आत्मनिर्भर और गौरवशाली अतीत से प्रेरित बिहार की नींव रखी जा चुकी है।
अब इस मजबूत नींव पर एक भव्य और आधुनिक बिहार के निर्माण का समय है। बिहार के लोग जानते हैं कि यह संकल्प तभी पूरा होगा जब केंद्र और राज्य दोनों ही जगहों पर राजग की सरकार होगी और उसे डबल इंजन की ताकत मिलेगी।”
[हम्स लाईव]