Monday, May 29, 2023
Homeविश्वअमेरिका में मतदाताओं के लिए अर्थव्यस्था-नस्लीय असामानता महत्वपूर्ण मुद्दे

अमेरिका में मतदाताओं के लिए अर्थव्यस्था-नस्लीय असामानता महत्वपूर्ण मुद्दे

34 प्रतिशत मतदाताओं ने अर्थव्यवस्था को अहम मुद्दा माना। वहीं 21 प्रतिशत लोगों ने नस्लीय असामनता को मुख्य समस्या करार दिया, जबकि केवल 18 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वायरस महामारी को अहम मुद्दा बताया।

वाशिंगटन: अमेरिका में आर्थिक समस्या तथा नस्लीय असामनता मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मद्दे हैं, जबकि सिर्फ एक तिहाई मतदाताओं ने कोविड-19 को महत्वपूर्ण मुद्दा माना ।

सीएनएन न्यूज चैनल द्वारा कराये गये सर्वे में 34 प्रतिशत मतदाताओं ने अर्थव्यवस्था को अहम मुद्दा माना। वहीं 21 प्रतिशत ने नस्लीय असामनता को मुख्य मुद्दा करार दिया, जबकि केवल 18 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के अहम मुद्दा बताया।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित है और संक्रमण तथा इसके कारण होने वाली मौतों के मामले दुनियाभर में पहले नंबर पर है। वहीं 11 फीसदी मतदाताओं ने अपराध, सुरक्षा के साथ-साथ हेल्थ केयर पॉलिसी को मुख्य मुद्दा करार दिया।

यह आंकड़े 115 जगहों पर 7,774 मतदाताओं के बीच कराये गये सर्वे के साथ-साथ 4,919 वोटरों से फोन के जरिये उनकी राय लेकर तैयार किये गये हैं।

[हम्स लाईव]

Stay Connected

1,913FansLike
502FollowersFollow
433FollowersFollow
RELATED ARTICLES

Stay Connected

1,913FansLike
502FollowersFollow
433FollowersFollow

Most Popular

Recent Comments

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes