243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए तीन चरणों में हुए चुनाव के बाद नीतीश कुमार या तेजस्वी प्रसाद यादव में किसकी सरकार बनेगी, इसका इंतजार सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि जनता भी बेसब्री से इंतजार कर रही है।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती सुबह आठ बजे जब शुरू होगी तब सिर्फ नेताओं की ही नहीं बल्कि जनता की भी धड़कनें तेज होंगी।
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए तीन चरणों में हुए चुनाव के बाद श्री नीतीश कुमार या श्री तेजस्वी प्रसाद यादव में से किसकी सरकार बनेगी, इसका इंतजार सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि राज्य की जनता भी बेसब्री से कर रही है।
विधानसभा के साथ ही वाल्मीकिनगर संसदीय उप चुनाव के मतों की गिनती भी कल ही होगी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने सोमवार को यहां बताया कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
राज्य के सभी 38 जिले में बनाए गए 55 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गिनती की जाएगी। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गणना की शुरुआत होगी।
[हम्स लाईव]