28.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी बधाई

इंडियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि एनडीए परिवार राज्य की उन्नति के लिये मिलकर काम करेगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ सोमवार को शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) परिवार राज्य की उन्नति के लिये मिलकर काम करेगा।

दस नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए विजयी हुआ। श्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल को आज राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह सातवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं।

श्री मोदी ने श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में आज शपथ लेने वाले नये मंत्रिमंडल को बधाई संदेश में कहा कि “नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने आज मंत्रिपद की शपथ ली। एनडीए परिवार मिलकर बिहार की तरक्की के लिये काम करेगा। मैं केंद्र की तरफ से बिहार के कल्याण के लिये हरसंभव सहयोग का भरोसा देता हूं।

श्री नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सात, जनता दल यूनाइटेड से पांच और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा(हम)और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के एक-एक मंत्री शामिल हैं।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles