मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नवगठित मंत्रीमंडल की पहली बैठक में सत्रहवीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 नवम्बर तक आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
पटना: बिहार विधानसभा की पहली सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलने का माँग की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज नवगठित मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सत्रहवीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 नवंबर तक आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
मंत्रिमंडल की बैठक में सिर्फ एक ही एजेंडा था, जिस पर मुहर लगी। इस सत्र में 23 और 24 नवंबर को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।
25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 26 नवंबर को राज्यपाल का अभिभाषण और 27 नवंबर को अभिभाषण पर वाद-विवाद तथा सरकार का उत्तर होगा।
[हम्स लाईव]