किंग सलमान मानवीय सहायता और राहत केंद्र के सुपरवाइजर जनरल अब्दुल्लाह अल रबियाह ने कहा कि सऊदी अरब वो पहला देश होगा जिसे कोरोना का टीका सबसे पहले मिलेगा।
दोहा: सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री तावफिग अल रबियाह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है की उनकी सरकार कोरोना वायरस का सुरक्षित टीका विकसित करने में 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा फंड देने के लिए प्रतिबद्ध है।
अल रबियाह ने कहा है कि सऊदी अरब कोरोना के खिलाफ टीका विकसित करने के लिए 500 मिलियन डॉलर की राहत राशि देने के लिए प्रतिबद्ध है। बात दें कि सऊदी अरब में शुक्रवार को करोना वायरस के 286 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 354800 हो गयी है।
इस बीच किंग सलमान मानवीय सहायता और राहत केंद्र के सुपरवाइजर जनरल अब्दुल्लाह अल रबियाह ने कहा कि सऊदी अरब वो पहला देश होगा जिसे कोरोना का टीका सबसे पहले मिलेगा।
विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते हुए 5.75 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी से अब तक 13.71 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरे विश्व में दर्ज किये गए कोरोना के कुल मामलों में से लगभग 48 प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील के हैं।
इस महामारी से संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील है। इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।