14.1 C
Delhi
Tuesday, December 5, 2023

पेट्रोल – डीजल की कीमतौं में लगातार चौथे दिन भी बढ़ोतरी

अर्थव्यवस्थापेट्रोल - डीजल की कीमतौं में लगातार चौथे दिन भी बढ़ोतरी

इंडियन ऑयल के अनुसार आज देश के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमतों में 17-19 पैसे और पेट्रोल में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के लिये वैक्सीन की अच्छी खबरों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में मजबूती से देश में लगातार चौथे दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ब्रेंट क्रूड 45 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। शुक्रवार को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 17 से 19 पैसे और पेट्रोल के सात पैसे तक प्रति लीटर बढ़ाये गये हैं।

दिल्ली में डीजल 18 पैसे और पेट्रोल 07 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.53 रुपये जबकि डीजल 71.25 रुपये प्रति लीटर थी।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में पेट्रोल 83.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.82 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.72 रुपये प्रति लीटर थी।

आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपये प्रति लीटर में….

शहर ………डीजल………..पेट्रोल
दिल्ली………71.25…….81.53
मुंबई……….77.73……..88.23
कोलकाता……74.82….83.10
चेन्नई………..76.72……84.53

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles