किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर सरकार शांति चाहती है तो उसे किसानोंकेी समस्याओं का समाधान करना चाहिए
नई दिल्ली: किसान संगठनों ने मंगलवार को कृषि समस्याओं के समाधान के लिए एक समिति गठन करने के सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और आंदोलन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया ।
करीब साढ़े-तीन घंटे चली बैठक के बाद कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सरकार और किसान संगठनों के बीच अच्छी बातचीत हुई और गुरुवार को भी बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक समिति गठन करने का सुझाव दिया था लेकिन इस पर आम सहमति नहीं बन पाई ।
बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल तथा वाणिज्य राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश तथा 35 किसान नेताओं ने हिस्सा लिया । बैठक अपराह्न तीन बजे विज्ञान भवन में शुरू हुई थी ।
किसानों के प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार शांति चाहती है तो किसानों की समस्याओं का समाधान करे। किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस बीच महाराष्ट्र तथा कई अन्य राज्यों के किसान प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय राजधानी में आकर आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की।
[हम्स लाईव]