किसानों के आंदोलन के बाद कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके साथ होने वाले किसी भी अन्य के खिलाफ सभी प्रदेशों के मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों पर किसानों के साथ नये कृषि कानूनों के विरोध में 8 दिसम्बर को प्रदर्शन करेंगे।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि नये कृषि कानूनों के विरोध में 8 दिसम्बर को किसान संगठनों की ओर से भारत बंद का पार्टी समर्थन करेगी और उसके कार्यकर्ता इसे सफल बनाने के लिए काम करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में तहसील तहसील स्तर पर काम कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए किसानों के साथ खड़े रहेंगे ।
उन्होंने कहा की कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके साथ होने वाले किसी भी अन्याय के खिलाफ सभी प्रदेशों के मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों तथा तहसील मुख्यालयों पर किसानों के साथ प्रदर्शन करेंगे और भारत बंद को सफल बनाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे।
[हम्स लाईव]