कैमरुन में बस दुर्घटना में करीब 60 लोगों की मौत का हादसा उस वक्त हुआ जब बस याओंडे की ओर जा रही थी लेकिन नेमाले गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी
याओंडे: कैमरुन में बस दुर्घटना में करीब 60 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस में 70 लोग सवार थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस याओंडे की ओर जा रही थी लेकिन नेमाले गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
माना जाता है कि रविवार को पश्चिमी कैमरून में एक बस दुर्घटना में 60 लोगों की मौत हो गई थी, यह बयान स्थानीय मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट में काही गई है। कैमर.बी. न्यूज पोर्टल के अनुसार, बस एवेनियर डु नॉन कंपनी की थी और दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसमें 70 लोग सवार थे।
अन्य मीडिया आउटलेट ने बताया कि देश की राजधानी याउन्डे के रास्ते में रविवार सुबह तड़के बस नेबेल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
[हम्स लाईव]