23.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

महबूबा मुफ्ती ने कहा जम्मू में अल्पसंख्यकों को दी जा रही सजा

इंडियामहबूबा मुफ्ती ने कहा जम्मू में अल्पसंख्यकों को दी जा रही सजा

जम्मू में मुस्लिम बहुल इलाकों को ध्वस्त किया जा रहा है, जबकि असल भू-माफिया को कुछ नहीं कहा जा रहा।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन का हर कदम उसकी सांप्रदायिक और घृणित राजनीति से तय होता है।

उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि असल भू-माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और जम्मू में अल्पसंख्यकों को सजा दी जा रही है।

सुश्री मुफ्ती ने ट्वीट किया , ‘ जम्मू-कश्मीर प्रशासन अल्पसंख्यकों को सजा देने के प्रयास में है। जम्मू में मुस्लिम बहुल इलाकों को ध्वस्त किया जा रहा है, जबकि असल भू-माफिया को कुछ नहीं कहा जा रहा।’

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles