19.1 C
Delhi
Wednesday, December 6, 2023

सिंघु बॉर्डर पर हिंसक झड़प में अलीपुर एसएचओ घायल

इंडियासिंघु बॉर्डर पर हिंसक झड़प में अलीपुर एसएचओ घायल

प्रदर्शनकारी किसानों और बाहर से आये कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े।

नयी दिल्ली: केन्द्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और स्थानीय होने का दावा करने वाले कुछ लोगों के समूह के बीच शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प में अलीपुर के थाना प्रभारी (एसएचओ) घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार दोपहर बाद प्रदर्शनकारी किसानों और बाहर से आये कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। इस दौरान अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल घायल हो गए। इस झड़प में कुछ किसान भी घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है स्थानीय लोगों का दावा करने वाले समूह किसानों को सिंघु बॉर्डर से हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान दोनों समूह आपस मे भीड़ गए। दोनों तरफ से पथराव भी हुआ।

गौरतलब है पिछले दो महीने से अधिक समय से सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानून को वापस करने के मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान आन्दोलन कर रहे हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles