भारत में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की कि एक फरवरी से सिनेमा हॉल कोरोना से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
नयी दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच नये मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से सक्रिय मामले घट कर 1.65 लाख के करीब पहुंच गये हैं और सक्रिय मामलों की दर भी घटकर 1.54 फीसदी रह गई है। इसलिए सरकार अब महामारी के कारण अपने दिशानिर्देशों में भी फेर-बदल करते हुए नजर या रही है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को घोषणा की कि एक फरवरी से देश भर के सिनेमा हॉल कोरोना से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
श्री जावड़ेकर ने सिनेमा हॉल और थियेटरों के लिए कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों पर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की। सरकार के निर्णय की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, लेकिन लोग सिनेमा हॉल एवं थिएटरों के अंदर दुकानों से खाद्य सामग्री खरीद सकते हैं।
Good news for Cinema lovers:
Today, Issued the revised SOP for the film exhibition, 100% occupancy will be allowed in theatres from 1st February, but all @MoHFW_INDIA #COVID19 guidelines will have to be followed.https://t.co/5vfZtAoHXW@MIB_India pic.twitter.com/89qZpSiMhq
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) January 31, 2021
श्री जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा,“सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर। आज, फिल्म प्रदर्शनी के लिए संशोधित एसओपी जारी किया गया, एक फरवरी से सिनेमाघरों में 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी, लेकिन सभी कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।”
सरकार के निर्णय की घोषणा करते हुए प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, लेकिन लोग सिनेमा हॉल एवं थिएटरों के अंदर दुकानों से खाद्य सामग्री खरीद सकते हैं।
हालांकि एसओपी में यह भी कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने आकलन के अनुसार अतिरिक्त उपाय प्रस्तावित करने पर विचार कर सकते हैं। एसओपी कहता है कि सिनेमा हॉल के अंदर सौ प्रतिशत बैठने की क्षमता की अनुमति है। एसओपी स्पष्ट करता है कि परिसर के अंदर सभी कोरोना संबंधित सुरक्षा उपायों का पालन किया जाना चाहिए।
श्री जावड़ेकर ने रविवार को इस संबंध में सिनेमा हॉल और रंगमंच के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया जारी की. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. कोविड-19 से बचाव के सभी मानकों का पालन करना होगा और दर्शक सिनेमा हॉल के भीतर दुकानों से खानपान का सामान खरीद सकेंगे.
मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सिनेमा हॉल में दर्शकों के आने और जाने के समय भीड़ एकत्र होने से बचा जाएगा इसके अलावा पूरे परिसर को सैनिटाइज करना होगा और लोगों को आरोग्य सेतु इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा सत्या।
कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत पूरे विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,60,91,122 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तथा इनमें से 4,40,094 मरीजों की मौत हो चुकी है।
विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,038 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 58 हजार 138 हो गया है। इसी दौरान 11,181 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 33 हजार 306 हो गयी और रिकवरी दर 96.98 हो गयी है।
सक्रिय मामले 2,875 कम होकर 1,65,909 रह गये हैं । इसी अवधि में 106 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 418 हो गया।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.54 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अब भी 1.44 प्रतिशत है।
विभिन्न राज्यों में कोरोना
महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामलों में 872 की और वृद्धि होने के बाद इनकी संख्या बढ़ कर 45,071 पहुंच गयी। राज्य में 1,670 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,29,005 हो गयी है तथा 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,082 तक पहुंच गया।
केरल में इसी दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 491 और घट कर 70,983 रह गयी। राज्य में 5,730 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 8,54,206 हो गयी। इसी अवधि में 21 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,744 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।
राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 75 और घटकर अब 1,361 रह गये। राजधानी में 211 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,22,882 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,853 पर पहुंच गया है।
विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,038 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 58 हजार 138 हो गया है। इसी दौरान 11,181 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 33 हजार 306 हो गयी और रिकवरी दर 96.98 हो गयी है।
देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 53 और बढ़ कर अब 6,029 पहुंच गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,217 हो गया है तथा अब तक 9,21,122 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,554 रह गयी है तथा अभी तक 12,356 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,21,430 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5,553 रह गये हैं और 10,173 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,54,272 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले घट कर 1,199 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,58,018 हो गई है जबकि 1,501 मरीजों की जान जा चुकी है।
आबादी के हिसाब से भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 157 कम होकर 5,525 रह गये हैं। इस महामारी से 8,658 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,86,116 मरीज स्वस्थ हुए हैं।