कृषि संबंधी तीनों कानून निरस्त होने तक किसान अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं: राहुल

0
435
PATNA, FEB 6 (UNI):- Left parties demonstrating during countrywide 'Chakka Jam' (road blockade) called by the farmers protesting in support of their demand to repeal three new farm laws, in Patna on Saturday. UNI PHOTO-9U

तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि किसानों की मांग नहीं मानने की सरकार हठ छोड़े

नयी दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि संबंधी तीनों कानून निरस्त होने तक किसान अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं इसलिए सरकार को हठ छोड़ कर उनकी मांग मान लेनी चाहिए।

श्री गांधी ने ट्वीट किया , “ किसान मजदूर के गांधी जयंती तक आंदोलन के निर्णय से उनके दृढ़ संकल्प के साथ ही ये भी साफ़ है कि वे मोदी सरकार से कितने नाउम्मीद हैं।”
उन्होंने सरकार को हठ छोड़ने की सलाह दी और कहा, “ अहंकार छोड़ो, सत्याग्रही किसानों की तकलीफ समझो और कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो।”

बात दें कि तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन किसानों के शनिवार को चक्का जाम क्या था। चक्का जाम की अपील के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को अस्थाई रूप से बंद भी कर दिया गया था।

चक्का जाम के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद , जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट और नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश/निकास द्वारों को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर कहा, अस्थाई रूप से प्रवेश/निकास के लिए बंद मेट्रो स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा रहेगी।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को डीएमआरसी के अधिकारियों से स्थिति के मद्देनजर आज कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखने के लिए कहा था। दिल्ली पुलिस ने चक्का जाम के दौरान किसी प्रकार की हिंसक स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

[हम्स लाईव]