19.1 C
Delhi
Wednesday, December 6, 2023

अमेरिका ने कहा उ. कोरिया के हैकरों को रोकने हेतु रूस-चीन को कार्रवाई करनी चाहिए

उत्तरी अमेरिकाअमेरिका ने कहा उ. कोरिया के हैकरों को रोकने हेतु रूस-चीन को कार्रवाई करनी चाहिए

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जॉन डिमर्स ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साइबर हैकरों को बाधित करने के लिए रूस तथा चीन को कार्रवाई करनी चाहिए।

वाशिंगटन: अमेरिका का  कहना है कि उत्तर कोरिया के साइबर हैकरों को बाधित करने के लिए रूस तथा चीन को कार्रवाई करने की जरूरत है।

सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डिमर्स ने बुधवार को कहा, “अभी अमेरिका ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उ. कोरिया के अपराध को बाधित किया है। रूस तथा चीन के साथ ही साथ उन देशों जिनकी संस्थाएं तथा नागरिक उत्तर कोरिया में राजस्व-सृजन के प्रयास में भूमिका निभाते हैं को भी कार्रवाई करनी चाहिए।”

इससे पहले न्याय विभाग ने बुधवार को उ. कोरियाई तीन हैकरों के खिलाफ आरोपों की घोषणा की थी, जिन्होंने बैंकों और व्यवसायों से 1.3 अरब डॉलर की चोरी करने के लिए दुनियाभर में साइबर हमले किए थे।

जॉन चांग ह्योक, किम इल और पार्क जिन ह्योक नाम के ये हैकर उ. कोरिया की खुफिया एजेंसी टोही जनरल ब्यूरो के सदस्य हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles