18.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

बाइडन ने ईरान को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया

विश्वबाइडन ने ईरान को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया

ईरान के संबंध में राष्ट्रीय आपातकाल अधिनियम की धारा 202 डी के अंतर्गत 15 मार्च 1995 को लागू किए गए राष्ट्रीय आपातकाल को 15 मार्च 2021 से आगे एक वर्ष तक बढ़ाया जाता है।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 1995 में लागू किए गए ईरान संबंधी राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति को एक वर्ष तक बढ़ाने की घोषणा की है। यह एक प्रकार का कानूनी आधार है जिसके जरिये ईरान पर परमाणु हथियारों तथा आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक ईरान के संबंध में राष्ट्रीय आपातकाल अधिनियम की धारा 202 डी के अंतर्गत 15 मार्च 1995 को लागू किए गए राष्ट्रीय आपातकाल को 15 मार्च 2021 से आगे एक वर्ष तक बढ़ाया जाता है।

श्री बाइडन ने कहा कि ईरान की गतिविधियां और उसकी नीतियां अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति तथा अर्थव्यवस्था के लिए लगातार खतरा बनी हुई हैं। उन्होंने ईरान पर परमाणु हथियार विकसित करने के अलावा आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने का भी आरोप लगाया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles