23.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

23 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर

अर्थव्यवस्था23 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर

विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई उसके बावजूद तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है।

नयी दिल्ली: घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार 23 वे दिन भी स्थिरता बनी रही।

विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई।

राजधानी दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी और इन दोनों की कीमतें पूरे देश में सार्वकालिक रिकार्ड स्तर पर है।

तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है।

जानकारों का कहना है कि देश चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles