कोरोना वायरस का खतरा दुनिया से अभी तक दूर नहीं हुआ है कि अब यह सुना जा रहा है कि पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में प्लेग फैलने का खतरा है। हर जगह चूहों की बदबू ने जीवन को मुश्किल बना दिया है।
कैनबरा: कोरोना वायरस का खतरा दुनिया में खत्म नहीं हुआ है कि अब यह सुना जा रहा है कि पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में प्लेग फैलने का खतरा है। स्थानीय लोगों के घरों घुसकर और फसलों को नष्ट करके हजारों चूहों से लोंग परेशान हो गए हैं।
समाचार एजेंसी के अनुसार पर्यावरण में हर जगह फैले चूहों की बदबू ने जीवन को मुश्किल बना दिया है। यहां तक कि अस्पतालों में मरीज चूहे काटने से बच नहीं पा रहे है। यहां चूहे भी बहुत पनप रहे हैं।
नागरिक अपेक्षित मूसलाधार बारिश को चूहे की आबादी को बचाने का साधन बता रहे हैं।
[हम्स लाईव]