18.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 3,479 शिक्षकों की नियुक्ति

इंडियाएकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 3,479 शिक्षकों की नियुक्ति

देश के 17 राज्‍यों में एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में शिक्षकों के 3,479 रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगा।

नयी दिल्ली: जनजातीय कार्य मंत्रालय अपनी स्‍वायत्‍त संस्‍था नेशनल एजूकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्‍टूडेंट्स के माध्‍यम से देश के 17 राज्‍यों में एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में शिक्षकों के 3,479 रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगा।

मंत्रालय की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने की पहली तारीख से प्रारंभ होगी।

इससे ईएमआरएस में गुणवत्‍ता सम्‍पन्‍न मानव संसाधन तैनात किया जा सकेगा और शैक्षिक मानकों में सुधार होगा।

प्राचार्य, उप-प्राचार्य ,पीजीटी तथा टीजीटी के चार विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीयकृत कम्‍प्यूटर आधारित परीक्षा होगी।

उसके बाद संबंधित राज्‍यों द्वारा साक्षात्‍कार (टीजीटी को छोड़कर) लिया जाएगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles