‘अमेरिका में 17,000 से ज्यादा बच्चे हिरासत में हैं’

0
692
वाशिंगटन 28 मार्च (वार्ता) अमेरिका की सेना चीन और रूस के कारण लगातार बढ़ते हुए खतरे के मद्देनजर एक समग्र युद्ध रणनीति तैयार करने की योजना बना रही है। सीएनएन ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अटलांटिक महासागर में चीन और रूस की उग्र गतिविधियों से निपटने के लिए नयी युद्ध रणनीति बनाई जायेगी जिसके तहत अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार किया जायेगा। अमेरिका की इस नयी युद्ध रणनीति के तहत साइबर हमलों, बाल्टिक और आर्कटिक सागर में रूस की बढ़ती हुई मौजूदगी के अलावा दक्षिण चीन सागर में चीन की लगातार मजबूत होती स्थिति से निपटने की ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अमेरिका की इस युद्ध रणनीति की अध्यक्षता अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन की निगरानी में सेना के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिले करेंगे।
'अमेरिका में 17,000 से ज्यादा बच्चे हिरासत में हैं'

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा तथा आंतरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार अमेरिका में कुल 11,900 प्रवासी बच्चे एचएचएस द्वारा संचालित देखभाल केंद्रों में हैं और अन्य 5,156 सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के संरक्षण के हिरासत में हैं।

वाशिंगटन: बिना माता-पिता या वैध परिजन के अमेरिका आने वाले 17,056 प्रवासी बच्चे हिरासत में हैं।

बिडेन प्रशासन ने प्रवासी बच्चों को लेकर जारी नये आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा तथा आंतरिक सुरक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आकंड़ों के अनुसार गत बुधवार तक अमेरिका में कुल 11,900 प्रवासी बच्चे एचएचएस द्वारा संचालित देखभाल केंद्रों में हैं और अन्य 5,156 सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के संरक्षण के हिरासत में हैं।

इससे पहले बिडेन प्रशासन ने गुरुवार को घोषणा की थी कि सैन एंटोनियो तथा टेक्सास में नौवें अस्थायी केंद्र खोला रहा है, ताकि 2,400 से अधिक अप्रवासी बच्चों को वहां रखा जा सके।