अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अनुसार ब्लिंकन सीरिया में संघर्ष विराम की बहाली तथा कमजोर समुदाय के लोगों तक बिना रूकावट के मानवीय सहायता पहुंचाने में अमेरिका के सहयोग को सुदृढ़ करेंगे तथा उनके साथ संरा की प्रणाली में सुधार और इथियोपिया से लेकर म्यांमार तक कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन सीरिया में मानवाधिकार के मुद्दे पर सोमवार को होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय की सूचना के अनुसार ब्लिंकन सीरिया में संघर्ष विराम की बहाली तथा कमजोर समुदाय के लोगों तक बिना रूकावट के मानवीय सहायता पहुंचाने में अमेरिका के सहयोग को सुदृढ़ करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि श्री ब्लिंकन संरा महासचिव एंटोनियो गुटेर्रेस से मुलाकात करेंगे तथा उनके साथ संरा की प्रणाली में सुधार और इथियोपिया से लेकर म्यांमार तक कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।