डब्ल्यूएचओ के रणनीतिक सलाहकार समूह के प्रमुख एएलेजैंड्रो क्रावियोटो ने कहा कि दोनों टीकों के वृद्ध लोगों पर किए गए परीक्षण का डेटा अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है।
जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की विशेषज्ञ समिति के अनुसार चीन की दवा कंपनी सिनोफार्म और सिनोवाक की कोरोना वैक्सीन डब्ल्यूएचओ के तय मानकों के अनुसार कारगर पाई गई है।
डब्ल्यूएचओ के रणनीतिक सलाहकार समूह के प्रमुख एलेजैंड्रो क्रावियोटो ने कहा कि दोनों वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण के डेटा से यह पता चलता है कि यह तय मानकों के अनुसार कारगर है।
श्री क्रावियोटो ने कहा कि दोनों वैक्सीन के वृद्ध लोगों पर किए गए परीक्षण का डेटा अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन की सुरक्षा और कारगर को लेकर और अध्ययन किए जाने की जरुरत है।
[हम्स लाईव]