19.1 C
Delhi
Wednesday, December 6, 2023

सीमांचल: किशनगंज के नगर थाना प्रभारी की पश्चिम बंगाल में पीट-पीटकर हत्या

इंडियासीमांचल: किशनगंज के नगर थाना प्रभारी की पश्चिम बंगाल में पीट-पीटकर हत्या

किशनगंज के नगर थाना प्रभारी की पश्चिम बंगाल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह शनिवार को नगर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार बाइक लूट की घटना को लेकर सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के पनतापारा में छापेमारी के दौरान हुई।

किशनगंज: बिहार में किशनगंज जिले के नगर थाना प्रभारी की पश्चिम बंगाल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि नगर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार बाइक लूट की घटना को लेकर सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के पनतापारा में छापेमारी करने के लिये अपनी टीम के साथ आज तड़के गये हुये थे। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भाग गये। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्णिया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुरेश प्रसाद चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, इस्लामपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कर इस्लामपुर अस्पताल में पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles