31.1 C
Delhi
Monday, April 21, 2025

रिश्वत लेने के आरोपी अधिकारियों को दो दिन की हिरासत में भेजा

इंडियारिश्वत लेने के आरोपी अधिकारियों को दो दिन की हिरासत में भेजा

राजस्थान में राजस्व मंडल अजमेर में रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किये गये आरएएस सुनील कुमार शर्मा, भंवरलाल मेहरड़ा एवं दलाल शशिकांत को एसीबी के विशेष न्यायाधीश ने दो दिन के लिये ब्यूरो की हिरासत में भेजने के आदेश दिये हैं।

अजमेर: राजस्थान में राजस्व मंडल अजमेर में शनिवार को उजागर हुए भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किये गये आरएएस सुनील कुमार शर्मा, भंवरलाल मेहरड़ा एवं दलाल शशिकांत को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के विशेष न्यायाधीश ने दो दिन के लिये ब्यूरो की हिरासत में भेजने के आदेश दिये हैं।

ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि रविवार का अवकाश होने के चलते ब्यूरो ने आरोपियों को ब्यूरो के न्यायाधीश के निवास पर पेश किया।

न्यायाधीश ने आरोपियों को दो दिन की ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया।

उधर ब्यूरो के दल आरोपियों के निवास की तलाशी ले रहे हैं।

आज आरोपियों के बैंक खातों को खंगालने का काम किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्व मंडल से जुड़े अधिकारियों और दलाल से शनिवार को ब्यूरो ने कुल 91 लाख रुपये बरामद किए थे।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles