बिहार में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर बालू उतारने के लिए ट्रैक्टर पर जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गयी।
पटना: बिहार में पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर के पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुल्लीटांड़ गांव के समीप निर्माणधीन पेट्रोल पम्प के गड्ढे में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था।
ट्रैक्टर पर सवार मजदूर बालू उतारने के लिए ट्रैक्टर पर जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकुरी गांव निवासी दीपक कुमार, नवनीत कुमार और सुबोध कुमार के रूप में की गयी है।
शवों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया है।