सोमालिया की राजधानी मोगादीशु के नजदीक सड़क के किनारे बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।इस हमले के लिए आतंकवादी समूह अल-शबाब को दोषी माना जा रहा है।
मोगादीशू: सोमालिया की राजधानी मोगादीशू के नजदीक सड़क किनारे हुए बम धमाके में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने इस बात की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस धमाके में 2 लोग घायल हो गए हैं। इस धमाके की चपेट में एक बस भी आ गयी जोकि राजधानी मोगादीशू से दक्षिणी शाबेले क्षेत्र की ओर जा रही थी।
इस हमले के लिए आतंकवादी संगठन अल-शबाब को जिम्मेदार माना जा रहा है। पूर्वी अफ्रीका में सक्रिय अल-शबाब सोमालिया में सरकार के खिलाफ लंबे समय से अभियान चला रहा है। यह आतंकवादी संगठन सोमालिया में शरिया कानून लागू करना चाहता है।
[हम्स लाईव]