मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने की वजह से आज रात से छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है।
नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चरम पर पहुंचने के बाद सरकार ने आज रात दस बजे से छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है।
इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है।
खानपान, मेडिकल और शादी समारोह संपन्न होंगे।
शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग हिस्सा लेे सकेंगे और इसके लिए पास जारी किया जाएगा।