Tuesday, June 6, 2023
Homeइंडियामराठवाड़ा: कोरोना के 8093 नये मामले, 173 लोगों की मौत

मराठवाड़ा: कोरोना के 8093 नये मामले, 173 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 8093 नए मामले सामने आए और 173 मरीजों की मौत हुई।

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 8093 नये मामले सामने आये और 173 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से नांदेड़ और बीड लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहे , जहां संक्रमण के 1210-1210 नये मामले सामने आये और 28-28 व्यक्तियों की मौत हो गयी। इसके बाद औरंगाबाद में 1496 नये मामले दर्ज किए गये और 27 व्यक्ति की मौत हुई जबकि लातूर में 1478 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 26 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।

इसी प्रकार परभणी में 943 नये मामले सामने आये और 25 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार जालना में 809 नये मामले और 16 लोगों की मौत , उस्मानाबाद में 719 नये मामले और 16 मरीजों की मौत हुई वहीं हिंगोली में 216 नये मामले दर्ज किये गये जबकि सात संक्रमितों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंटेनरों के आवागमन पर पाबंदी न लगायें राज्य: गृह मंत्रालय

Stay Connected

1,913FansLike
502FollowersFollow
433FollowersFollow
RELATED ARTICLES

Stay Connected

1,913FansLike
502FollowersFollow
433FollowersFollow

Most Popular

Recent Comments

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes