23.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

उत्तराखंड में हिमपात, (एसडीआरएफ) रिमझिम पोस्ट के लिए रवाना

इंडियाउत्तराखंड में हिमपात, (एसडीआरएफ) रिमझिम पोस्ट के लिए रवाना

उत्तराखंड में हिमपात, सुमना पोस्ट से आगे रिमझिम पोस्ट की तरफ ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) का दल घटनास्थल के लिये रवाना हो गया है।

देहरादून/चमोली: उत्तराखंड के चमोली जनपद से लगे चीन (तिब्बत) सीमा पर ग्लेशियर टूटने की सूचना के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) का दल घटनास्थल के लिये रवाना हो गया है।

एसडीआरएफ के प्रवक्ता निरीक्षक संजय रौथाण ने शनिवार को बताया।

उन्होंने बताया, शुक्रवार की रात 10:16 बजे सुमना पोस्ट से आगे रिमझिम पोस्ट की तरफ ग्लेशियर टूटने की घटना हुई, जहांं ग्रीफ द्वारा पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था।

उन्होंने यह भी बताया कि रात में मौसम अत्यधिक खराब होने और उत्तराखंड में हिमपात से मार्ग अवरुद्ध होने के बावजूद राहत दल इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा के नेतृत्व में रवाना हुआ।

श्री राणा ने सेटेलाइट फोन के माध्यम से जानकारी दी कि एसडीआरएफ की नौ सदस्यीय टीम हिमपात के कारण रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से पैदल भाप कुंड पहुंची है और ग्रीफ के 20 जवानों के साथ पैदल ही घटनास्थल पर जा रही है।

इसके अलावा, एसडीआरएफ की एक अन्य टीम ग्राम रतूड़ा से जोशीमठ पहुंच गई है।

इसके अलावा दो टीमों को मय रेस्क्यू उपकरणों और आवश्यक सामग्री के वाहिनी मुख्यालय तथा सहस्त्रधारा पोस्ट पर अलर्ट में रखा गया है जो आवश्यकता पड़ने पर तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना होगी।

यह भी पढ़ें: असम में अपहरण, दो ओएनजीसी कर्मी बचाये गये, तीसरे की तलाश जारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles