23.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

राजस्थान में मानवाधिकार संगठन ने की छबड़ा दंगे की तथ्यात्मक जांच

इंडियाराजस्थान में मानवाधिकार संगठन ने की छबड़ा दंगे की तथ्यात्मक जांच

राजस्थान में हुए सांप्रदायिक तनाव की घटना के बाद प्रारम्भिक तथ्य मानवाधिकार संगठन एनसीएचआरओ द्वारा की गई तथ्यात्मक जांच बैठाई गयी।

बारां: राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में गत 11 अप्रैल को हुए सांप्रदायिक तनाव की घटना हुई थी।

घटना के बाद आगजनी और लूटपाट की घटना को प्रशासन चाहता तो रोक सकता था।

यह प्रारम्भिक तथ्य मानव अधिकार संगठन एनसीएचआरओ द्वारा की गई तथ्यात्मक जांच में जांच दल के सामने आये हैं।

संगठन के सचिव और जांच दल के सदस्य रामकुमार चावला ने प्रेस बयान जारी करके बताया।

प्रशासन की नाकामी और कुछ संगठनों की साजिश के तहत कस्बे में यह हालात बने हैं।

प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड जज टी.सी. राहुल के निर्देश पर जांच दल ने बारां जिले के छबड़ा कस्बे का दौरा किया।

पीड़ित पक्षों से मुलाकात करके घटना से संबंधित जानकारी और तथ्य इकट्ठा किए।

प्राथमिक तौर पर जांच दल के सामने तथ्य उभर कर सामने आए हैं।

वे इशारा करते हैं की घटना एक साजिश के तहत अंजाम दी गई।

यदि प्रशासन चाहता तो आपसी लड़ाई की छोटी सी घटना इस तरीके का बड़ा विकराल रूप धारण नहीं करती।

श्री चावला ने कहा कि 11 अप्रैल की रात को ही जब सोशल मीडिया पर दूसरे दिन भीड़ जमा होने की अपील की जा रही थी तब ही स्थानीय प्रशासन चाहता तो भीड़ जमा होने से रोक सकता था, लेकिन प्रशासन ने सोशल मीडिया पर मीटिंग के लिए की जा रही अपील को गम्भीरता से नहीं लिया।

परिणामस्वरूप शांति की दुश्मन ताकतों को हिंसा करने का पूरा मौका मिला।

उन्होंने बताया कि संगठन जल्दी अपनी विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगा और इस रिपोर्ट को राज्य के मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय तथा राज्य मानव अधिकार आयोग को भेजा जाएगा।

जांच दल में प्रदेश कार्यसमिति के वर्षा सोनी और शब्बीर आजाद शामिल थे।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles