उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सभी जिलों में शांतिपूर्वक मतदान शुरू।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज मतदान शुरू।
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के अंतिम चरण में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है ।
मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कह कि सभी जिलों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
शाम 6 बजे तक जितने मतदाता लाइन में होंगे उन्हें वोट देने का अधिकार होगा।
राज्य के मथुरा, अलीगढ़, कौशांबी, बांदा, शाहजहांपुर, संभल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्र्रखाबाद, सीतापुर, अंबेडकर नगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपु, मऊ और सोनभद्र में मतदान हो रहा है।
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्र पर सैनेटाइजर,मास्क की व्यवस्था की गई है ।
मतदान केन्द्र पर उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जायेगा जो मास्क लगाये होंगे।
मतदाता के पहचान पर शंका होने पर ही मास्क हटाया जायेगा।