22.1 C
Delhi
Saturday, December 14, 2024

इजरायल में भगदड मचने से कम से कम 44 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

विश्वइजरायल में भगदड मचने से कम से कम 44 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भगदड़ मचने की घटना उस समय घटी जब बड़ी संख्या यहूदियों ने इजराइल की सबसे बड़ी धार्मिक सभा में शामिल थे।

येरुशलम: उत्तरी इजरायल में एक सामूहिक सभा में मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और अन्य 103 घायल हो गए। जिसमें से कई की हालत गंभीर है।

येरूशलम पोस्ट अखबार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिसमें बताया कि उत्तरी इजरायल में एक धार्मिक सभा में गुरुवार को मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और अन्य 103 लोग घायल हो गए। जिसमें से कई का हालत गंभीर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माउंट मेरन में लाग ओमर की छुट्टी मनाने के लिए यहां धार्मिक सभा आयोजित की गई थी।

कोरोनो वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में छूट के बाद लाग ओमर अवकाश इजरायल में पहला विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम था। पुलिस के अनुसार इस समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles