श्री केजरीवाल ने दी ममता बनर्जी को शानदार विजय पर बधाई, क्या लड़ाई है, तृणमूल प्रमुख को भारी जीत और पश्चिम बंगाल के लोगों काे बधाई दी।
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को चुनावी रुझानों के अनुसार मिली तृणमूल प्रमुख को भारी जीत पर बधाई दी है।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ने तृणमूल कांग्रेस ने 202 सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि भारतीय जनता पार्टी 77 सीटों पर आगे चल रही है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट पर शुरुआती दौर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी शुवेन्दु अधिकारी से पिछड़ने के बाद अब मामूली बढ़त बना ली है।
राज्य विधानसभा में 294 सीटें हैं जिनमें से 292 पर चुनाव हुए हैं। दों उम्मीदवारों के निधन के कारण इन सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिये गये हैं।
कांग्रेस और आजसू एक-एक सीट पर और निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और जंगलमहल क्षेत्रों में बढ़त बनाये हुए है।
तृणमूल हावड़ा, हुगली, बांकुरा, पूरबा और पश्चिम वर्द्धवान जिलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
श्री केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, “ममता बनर्जी को शानदार विजय पर बधाई, क्या लड़ाई है, पश्चिम बंगाल के लोगों काे बधाई।”
गौरतलब है कि ताजा आंकड़ों और रुझानों के अनुसार ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस 201 सीटों पर तथा भारतीय जनता पार्टी को 78 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।