31.1 C
Delhi
Monday, April 21, 2025

कोलंबिया कर सुधार के खिलाफ प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 31, हजारों अन्य घायल

अर्थव्यवस्थाकोलंबिया कर सुधार के खिलाफ प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 31, हजारों अन्य घायल

कोलंबिया में कर सुधार के खिलाफ 28 अप्रैल से 4 मई के बीच हुए देशव्यापी प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या 31 हो गई जबकि हजारों अन्य घायल हुए हैं।

मेक्सिको सिटी: कोलंबिया में कर सुधार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों की संख्या 31 हो गई जबकि 87 लोग लापता बताये गये हैं वहीं 1220 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं।

डेवलपमेंट एंड पीस स्टडी इंस्टीट्यूट के मुताबिक गत 28 अप्रैल से चार मई के बीच हुए प्रदर्शनों के दौरान 31 लोग मारे गये हैं । मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा 1220 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं जिनमें 18 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं 87 लोग लापता हैं।

राष्ट्रपति इवान डुक ने वित्त मंत्रालय को कर सुधार के मसौदे में संशोधन के आदेश दिये थे और रविवार को इसे रद्द भी कर दिया गया , हालांकि इसके बावजूद अन्य विभिन्न मांगो को लेकर देश में प्रदर्शन जारी है।

ट्रेड यूनियन और छात्र संगठन सैनिटरी आपातकाल और स्वास्थ्य देखभाल सुधार की समीक्षा, एस्माड दंगा पुलिस को हटाने तथा प्रदर्शनकारियों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की मांग कर रहे हैं।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles