33.1 C
Delhi
Monday, September 25, 2023

रेलकर्मियों को कोरोना योद्धा मानने, 50 लाख रु. मुआवजा देने की मांग

इंडियारेलकर्मियों को कोरोना योद्धा मानने, 50 लाख रु. मुआवजा देने की मांग

एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा, “हम सब आपके उस पत्र की सराहना करते हैं जिसमें आपने इस कठिन समय में रेलकर्मियों द्वारा निष्ठा एवं समर्पण की भावना से की जा रही सेवा की प्रशंसा की है। हम इस बात की भी सराहना करते हैं कि प्रधानमंत्री ने “मन की बात” कार्यक्रम में रेलकर्मियों को ‘कोरोना योद्धा’ कहा था।”

नयी दिल्ली: रेलकर्मियों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया रेलमैन्स फेडेरेशन (एआईआरएफ) ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि कोविड महामारी के बीच ऑक्सीजन सहित आवश्यक वस्तुओं एवं यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में लगे रेलकर्मियो को कोरोना योद्धा मान कर उन्हें समान रूप से भत्ते तथा उनकी मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाये।

एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने रेल मंत्री को कल शाम एक पत्र लिख कर कहा, देश इस समय कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण कठिन समय से गुजर रहा है।

एक लाख से अधिक रेलकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, जिनमें 65 हजार से अधिक लोग ठीक हो कर अपनी ड्यूटी पर लौट आये। हालांकि 1500 से अधिक लोगों ने अपना कर्त्तव्य पालन करने के दौरान, कोरोना संक्रमण की वजह से प्राण गंवा दिये हैं।

उन्होंने कहा, “हम सब आपके उस पत्र की सराहना करते हैं जिसमें आपने इस कठिन समय में रेलकर्मियों द्वारा निष्ठा एवं समर्पण की भावना से की जा रही सेवा की प्रशंसा की है। हम इस बात की भी सराहना करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने “मन की बात” कार्यक्रम में रेलकर्मियों को ‘कोरोना योद्धा’ कहा था।”

श्री मिश्रा ने कहा, एआईआरएफ शुरू से ही मांग करती रही है कि कोरोना काल में 24×7 सेवा करने और अपने जीवन का बलिदान देने वाले सभी वर्ग के लोगों को एकसमान माना जाये।

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा बलों एवं सफाई कर्मियों आदि के निधन होने पर मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपए दिये जा रहे हैं लेकिन रेलकर्मियों को केवल 25 लाख रुपए दिये जा रहे हैं।

यह सरासर भेदभाव है और हमारा अनुरोध है कि इसे तत्काल दूर किया जाये तथा रेलकर्मियों एवं उनके परिवारों का मनाेबल बढ़ाने के लिए मुआवजे की राशि एकसमान रूप से 50 लाख रुपए की जाये।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group