33.1 C
Delhi
Thursday, September 28, 2023

मायावती : पंचायत चुनाव के बाद यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से फैला

इंडियामायावती : पंचायत चुनाव के बाद यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से फैला

मायावती ने कहा, यूपी में पंचायत चुनाव समाप्ति के बाद छोटे कस्बों व देहातों में कोरोना महामारी फैलने की खबरें मिल रही हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए कार्य करने की सख्त जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को कोरोना इलाज के लिए आक्सीजन सप्लाई आदि को लेकर फैसले में केन्द्र सरकार को कदम उठाने के निर्देश दिये हैं, सरकार इस पर शीघ्र अमल करे तो यह बेहतर होगा।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसकी रोकथाम के लिये युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है।

सुश्री मायावती ने सोमवार को एक के बाद तीन ट्वीट कर यूपी के गांव कस्बों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर अपनी चिंता जतायी।

उन्होने कहा, “यूपी में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहाँ खासकर छोटे कस्बों व देहातों में बहुत तेजी से कोरोना महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं। लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है।”

बसपा प्रमुख ने कहा, “साथ ही, अभी हाल ही में देश के जिन राज्यों में विधानसभा आमचुनाव खत्म हुुये हैं वहाँ शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। वहाँ की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत, बीएसपी की यह सलाह है।”

उन्होने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने भी अभी हाल ही में राज्यों को कोरोना इलाज के लिए आक्सीजन के बंटवारे व सप्लाई आदि को लेकर अपने फैसले में केन्द्र सरकार को जो कदम उठाने के खास निर्देश दिये हैं, सरकार इस पर शीघ्र ही पूरी तरह से अमल जरूर करे तो यह बेहतर होगा।”

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group