18.1 C
Delhi
Friday, December 1, 2023

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों तथा आंतकवादियों के बीच मुठभेड़

इंडियाजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों तथा आंतकवादियों के बीच मुठभेड़

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल, प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने तड़के अनंतनाग जिला के वैलू कोकेरनाग में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया, उसी दौरान हुई मुठभेड़।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल, प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के अनंतनाग जिला के वैलू कोकेरनाग में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया, उसी दौरान हुई मुठभेड़।

उन्होंने बताया कि सभी निकासी बिंदुओं को बंद कर जब सुरक्षा बलों के जवान एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियोंम ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों से आत्मसमर्पण की अपील की जा रही है। अन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था।

इस बीच कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles