33.1 C
Delhi
Monday, September 25, 2023

औरैया में वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने गयी स्वास्थ्य टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध

इंडियाऔरैया में वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने गयी स्वास्थ्य टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र के कादलपुर गांव में ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने गयी स्वास्थ्य टीम का विरोध करते हुए लोगों ने उन्हें लाठी-डंडे से खदेड़ दिया।

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र के कादलपुर गांव में ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने गयी स्वास्थ्य टीम का विरोध करते हुए लोगों ने उन्हें लाठी-डंडे से खदेड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार जिले में वैक्सीनेशन के प्रति फैली अफवाहों व भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा एक ओर जहां जिले में “मेरा टीका मेरा अभिमान” चलाकर गांवों में लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण अभियान को गति देने का प्रयास किया जा रहा है वहीं आज दिन में सदर क्षेत्र के गांव कादलपुर में वेक्सीनेशन के लिये गयी टीम ने ग्रामीणों को उनके घर जाकर टीका लगवाने की बात कही तो पहले तो उन्होंने अपने दरवाजे बंद कर लिए और टीका लगवाने के लिए साफ मना कर दिया।

उन्होंने बताया कि जब टीम ने ग्रामीणों को वैक्सीन के लाभ बताने शुरू किए तो ग्रामीण आग बबूला हो गए और लाठी डंडों से टीम को दौड़ाने लगे।

इस घटना का वीडियो टीम के एक सदस्य ने बना लिया, जिससें गांव वालों की यह करतूत कैमरें में कैद हो गयी।

जिला प्रशासन ने वायरल वीडियो देखने के बाद गांव वालों पर कार्रवाई की बात कही है।

फिलहाल गांव में कोरोना संक्रमण के बीच इस तरह की खबरें चिंता जनक हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group