14.1 C
Delhi
Tuesday, December 5, 2023

कोटा में तूफान की आशंकाओं को लेकर उपाय के दिए निर्देश : निरंजन आर्य

इंडियाकोटा में तूफान की आशंकाओं को लेकर उपाय के दिए निर्देश : निरंजन आर्य

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने चक्रवृति तूफान की स्थिति में कोटा में निर्देश दिए कि इस दौरान चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। भारी नुकसान के प्रति सावधान करने के लिए प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

कोटा: राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने चक्रवृति तूफान की स्थिति में कोटा में जरुरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

श्री आर्य ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोटा जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ के साथ बैठक कर चक्रवृति तूफान की स्थिति में आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर जरुरी उपाय करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि इस दौरान चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और इसका उचित बैकअप रखा जाए।

श्री आर्य चिकित्सालयों में निरन्तर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति को देखते हुए जनरेटर की व्यवस्था भी रखी जाए।

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि जिन सड़क मार्गों से ऑक्सीजन के टैंकर आते हैं, उन मार्गों की निगरानी की जाए और मार्ग में किसी प्रकार का अवरोध आने की स्थिति में मार्ग को तुरन्त खोला जाए।

निरंजन आर्य कहा कि इस कार्य में एसडीआरएफ को लगाया जाए।

इसके बाद जिला कलक्टर ने चक्रवृति तूफान की संभावना को देखते हुए उपखण्ड अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं तुरन्त प्रभाव से करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका के माध्यम से आमजन को भारी नुकसान के प्रति सावधान करने के लिए प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आगामी मौसम के मद्देनजर किसानों को यह सलाह दी जाए कि फसलें कट कर तैयार हो चुकी हो या खलिहान में अभी भी रखी हुई हो तो उसका सुरक्षित स्थान पर भण्डारण करें।

कृषि मण्डियों में खुले आसमान के नीचे रखे हुए अनाज को ढककर एवं सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles