पिछले कारोबारी दिवस पर 48,732.55 बंद होने वाला सेंसेक्स ढाई सौ अंक की तेजी में 48,990.70 पर खुला और कुछ ही देर में 530 अंक की बढ़त के साथ 49, 269.15 अंक पर पहुंच गया।
मुंबई: कोविड-19 के नये मामलों में कुछ दिनों से आ रही गिरावट से घरेलू शेयर बाजारों आज तेजी रही और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछल गया।
पिछले कारोबारी दिवस पर 48,732.55 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स ढाई सौ अंक से अधिक की तेजी में 48,990.70 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 530 अंक की बढ़त के साथ 49,263.15 अंक पर पहुंच गया।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में तेज लिवाली देखी गई। भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर चार प्रतिशत से अधिक चढ़े।
निफ्टी करीब 78 अंक की बढ़त के साथ 14,756.25 अंक पर खुला और 14,826.70 अंक तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 14,677.80 अंक पर बंद हुआ था।
[हम्स लाईव]