11.1 C
Delhi
Sunday, January 12, 2025

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

इंडियाआईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

टि्वटर पर जारी बयान में कहा गया, “हमें यह सूचित करते हुये अत्यधिक दुख हो रहा है कि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष हमारे प्रिय डॉ केके अग्रवाल का कोविड-19 से लंबी लड़ाई के बाद नयी दिल्ली में निधन हो गया।”

नयी दिल्ली: पद्म श्री से सम्मानित एंव भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का कोरोना वायरस से निधन हो गया।

श्री अग्रवाल के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी दी गई।

टि्वटर पर जारी बयान में कहा गया, “हमें यह सूचित करते हुये अत्यधिक दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय डॉ केके अग्रवाल का कोविड-19 से लंबी लड़ाई के बाद नयी दिल्ली में 17 मई की रात साढ़े ग्यारह बजे निधन हो गया।”

श्री अग्रवाल यहां एम्स में भर्ती थे और पिछले कुछ दिनों से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

बयान में कहा गया कि पद्म श्री से सम्मानित डॉ अग्रवाल ने डॉक्टर बनने के बाद अपना जीवन लोगों के कल्याण और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने में समर्पित कर दिया।

डॉ अग्रवाल हृदय रोग विशेषज्ञ थे।

उन्हें 2005 में डॉ बीसी रॉय पुरस्कार मिला था और 2010 में पद्म श्री से नवाजा गया था।

उनका जन्म पांच सितंबर 1958 को हुआ था। वह 62 वर्ष के थे।

उन्होंने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से और एमबीबीएस नागपुर विश्वविद्यालय से किया था।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles