30.1 C
Delhi
Saturday, September 30, 2023

चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर नौ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द : समस्तीपुर

इंडियाचक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर नौ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द : समस्तीपुर

समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे के रेल मंडल प्रशासन ने बंगाल की खाड़ी मे उठे चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण सावधानी के तौर पर नौ प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया है।

समस्तीपुर: बंगाल की खाड़ी मे उठे चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर 09 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चन्द्र ने आज यहां बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण 03021 हावड़ा-एक्सप्रेस ट्रेन, 03019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन, 03043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन 26 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी।

इसी तिथि को 03185 सियालदह-जयनगर विशेष गाड़ी सियालदह से रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया इसके अलावे मुजफ्फरपुर से चलने वाली 03158 मुजफ्फरपुर- कोलकाता विशेष ट्रेन, 05234 दरभंगा- कोलकाता विशेष गाड़ी दरभंगा से, 03022 रक्सौल- हावड़ा विशेष ट्रेन रक्सौल से और 03186 जयनगर- सियालदह विशेष गाड़ी का परिचालन जयनगर से दिनांक 26 मई को रद्द रहेगा।

श्री चंद्र ने बताया कि इसी प्रकार कोलकाता से चलने वाली 05233 कोलकता-दरभंगा स्पेशल ट्रेन आगामी 27 मई को रद्द रहेगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group