रघुवीर सिंह मीणा ने एक बयान में कहा कि पिछले सात वर्षो से केन्द्र में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार देश को ‘दिशाहीन’ तरीके से चला रही है। श्री मीणा ने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से लाखों लोगों ने अपने प्राणों को गवा दिया। कई परिवार बरबाद हो गये।
उदयपुर: कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सीडब्ल्युसी रघुवीर सिंह मीणा ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी सरकार देश की जनता के लिए मनहूस एवं विनाशकारी साबित हुई है।
पूर्व सांसद श्री मीणा ने आज यहां एक बयान में कहा कि पिछले सात वर्षो से केन्द्र में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार देश को दिशाहीन तरीके से चला रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि दुनिया में जो साख कांग्रेस शासन में थी उसे मिट्टी में मिला दिया है।
उन्होंने कहा कि 27 जनवरी, 2020 को भारत में कोरोना का पहला केस केरल में आया था उसके बाद देश में यह महामारी फैलती गई, इसके उपचार में प्रधानमंत्री ने कई प्रयोग किये।
जनता से कहा – थाली बजाओ-लोगों ने थाली बजाई और कहा दीये जलाओ-तो दीये जलाये।
श्री मीणा ने कहा कि 17 मार्च, 2020 को राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार से कहा कि देश में कोरोना की सूनामी आने वाली है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिल्ली उड़ाई और 28 जनवरी, 2021 को कहा था कि लोग (राहुल गांधी) कह रहे थे कि देश में सूनामी आने वाली है परन्तु मुझे तो कहीं दिखी नहीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए देश में तैयारी करनी चाहिये थी परन्तु प्रधानमंत्री विधान सभा चुनावों की तैयारी एवं बड़ी-बड़ी सभाओं में व्यस्त रहे।
हाॅस्पीटलों में बेड्स, नये हाॅस्पीटल्स, ऑक्सीजन की व्यवस्था एवं वैक्सीन की व्यवस्था के बजाये रविन्द्रनाथ टैगोर बनने चले थे।
श्री मीणा ने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से लाखों लोगों ने अपने प्राणों को गवा दिया। कई परिवार बरबाद हो गये।
राज्य सरकारों के माथे पर यह बोझ डाल कर हाथ-पर-हाथ रखकर बैठ गये।
[हैम्स लाइव]