23.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

मजबूत पत्रकारिता से लोकतंत्र होगा सुदृढ़ और मजबूत: गहलोत

इंडियामजबूत पत्रकारिता से लोकतंत्र होगा सुदृढ़ और मजबूत: गहलोत

श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा निष्पक्ष पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की आवश्यकता है।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की जरुरत बताते हुए कहा है कि जितनी मजबूत पत्रकारिता होगी, उतना ही लोकतंत्र सुदृढ़ और मजबूत होगा।

श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आज यह बात कही।

उन्होंने मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता का देश में स्वर्णिम इतिहास रहा है।
स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक यह अपनी अहम भूमिका निभाती आयी है।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की आवश्यकता है, जितनी मजबूत पत्रकारिता होगी, उतना ही लोकतंत्र भी सुदृढ़ और मजबूत होगा।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भारतीय लोकतंत्र में आधारस्तंभ के रूप में जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध सभी पत्रकार बन्धुओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles