29.1 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

औरैया में 18 प्लस उम्र का टीकाकरण ( कोविशील्ड ) 1 जून से : जिलाधिकारी

इंडियाऔरैया में 18 प्लस उम्र का टीकाकरण ( कोविशील्ड ) 1 जून से : जिलाधिकारी

औरैया के जिलाधिकारी वर्मा ने‌ बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण ( कोविशील्ड ) एक जून से शुरू होगा।

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आज कहा कि 18 प्लस उम्र के लोगों का टीकाकरण ( कोविशील्ड ) कल एक जून से होगा जिसके लिए आमजन सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

जिलाधिकारी वर्मा ने‌ सोमवार को बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण (कोविशील्ड) एक जून से शुरू होगा।

जिले के समस्त पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब औरैया व ज्युडिशियली के लिए दीवानी न्यायालय में बूथ बनाकर 50-50 वैक्सीनेशन के लिए प्रतिदिन सुविधा दी गई है।

इसके अलावा चिचौली स्थित सौ शैय्या जिला अस्पताल व शहर स्थित 50 शैय्या अस्पताल में 150-150 टीका प्रतिदिन एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सौ-सौ टीका प्रतिदिन की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने आमजन से अपील कर कहा कि वह सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन पर ऑनलाइन पंजीयन कर शीघ्र टीकाकरण करवा लें।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles