मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार
रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव में अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में आरोपी करण धानक को कल गिरफ्तार किया गया।
शनिवार को 55 वर्षीय बालकिशन नाम के व्यक्ति की हत्या में उसे आरोपी बनाया गया है।
सूत्रों ने कहा कि आरोपी करण विवाद के चलते बलराम नाम के व्यक्ति की हत्या करना चाहता था।
बलराम के एक महिला से अवैध संबंध थे और इसी वजह से वह उसकी हत्या करने के इरादे से रात्रि में ईंटभट्टे पर गया और साेते समय कुल्हाड़ी से प्रहार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
सूत्रों ने कहा कि ईंटभट्टे पर प्रतिदिन बलराम सोता था, लेकिन उस दिन उसका पिता बालकिशन सो रहा था और बलराम की जगह उसके पिता की हत्या हो गयी।
[हैम्स लाइव]