टीकाकरण को प्रियंका गांधी ने बताया ‘ चौपट राजा की अंधेर नीति ’

0
629
टीकाकरण को प्रियंका गांधी ने बताया ‘ चौपट राजा की अंधेर नीति ’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण में आ रही दिक्कत को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह लगातार असलियत परदा डालने की कोशिश कर रही हैं जबकि असल स्थिति ‘चौपट राजा की अंधेर नीति’ जैसी है।

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण में आ रही दिक्कत को लेकर सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि वह लगातार असलियत परदा डालने की कोशिश कर रही हैं जबकि असली स्थिति ‘चौपट राजा की अंधेर नीति’ जैसी है।

श्रीमती वाड्रा ने मई और जून महीने में देश की वैक्सीन क्षमता का विवरण देते हुए ट्विटर पर कहा…