शिअद ने आरोप लगाया कि पंजाब कांग्रेस सरकार महामारी के समय शिक्षकों की जायज मांगों की अनसुनी कर उन्हें सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर रही है।
चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ( शिअद ) ने आज आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार महामारी के समय शिक्षकों की जायज मांगों की अनसुनी कर उन्हें सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर रही है।
यहां जारी बयान में पूर्व मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सरकार को तुरंत शिक्षकों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनके मुद्दे सुलझाने चाहिए।
डॉ. चीमा ने कहा कि शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शिक्षकों से बात करने तक से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के प्रमुख शहरों में मोटर साइकल रैलियां निकालीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षकों को किताबें व भोजन बांटने के काम पर लगा रही हैं जो अनुचित है।
उन्होंने प्रायमरी शिक्षकों के लगातार तबादले किये जाने, छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी करने में देरी करने व इसे लागू न करने व बंद पेंशन पर भी सवाल उठाया।
[हैम्स लाइव]