22.1 C
Delhi
Saturday, December 14, 2024

मई में अब तक जीएसटी राजस्व संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपए के पार

अर्थव्यवस्थामई में अब तक जीएसटी राजस्व संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपए के पार

कोविड-19 के कारण राज्यो द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने के मद्देनजर कारोबारियो को रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाए जाने के बीच इस वर्ष 4 जून तक 1.02 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है।

नयी दिल्ली: कोरोना के दूसरी लहर के कारण राज्यो द्वारा कड़े लॉकडाउन लगाए जाने के मद्देनजर कारोबारियो को रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाए जाने के बीच इस वर्ष मई महीने के लिए 4जून तक 102709 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है।

कोरोना की पहली लहर के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है।

कारोबारियो को रिटर्न भरने के लिए दी गई छूट और इस महीने के लिए अंतिम आंकड़े आने पर राजस्व में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि पांच करोड़ रुपए तक के कारोबारियो को इस वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह तक रिटर्न बदाखिल करने की छूट दी गई है।

पांच करोड़ से अधिक के कारोबारियो को चार जून तक रिटर्न भरना था।

मई में लगातार आठवें महीने जीएसटी राजस्व सँग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा।

अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व सँग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है।

अक्टूबर 2020 में 105,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 104,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपये और इस वर्ष जनवरी में 119,875 करोड़ रुपए, फरवरी में 113143 करोड़ रुपए, मार्च में 123902 करोड़ रुपए और इस वर्ष अप्रैल में यह राशि अब तक के रिकार्ड 141384 करोड़ रुपए जीएसटी राजस्व सँग्रहित हुआ था।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles